हमर तिरंगा अभियान के तहत प्राथमिक शाला मुड़ापार में रंगोली कार्यक्रम संपन्न हुआ।


संवाददाता : प्रमोद कुमार बंजारे की खास ख़बर

हरदीबाजार (IBN-24NEWS) दिनांक 20-08-2022 सोमवार को शासकीय प्राथमिक शाला मुड़ापार विकासखंड पाली में शासन के आदेशानुसार हमर तिरंगा कार्यक्रम के तहत शाला मुड़ापार में रंगोली प्रतियोगिता, एवं चित्रकला प्रतियोगिता, का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बड़े हीं हर्षोल्लास के साथ बड़ चढ़कर हिस्सा लिया।उक्त कार्यक्रम कों सफल बनाने में  शाला प्रबंधन समिति,निगरानी समिति,मध्यान भोजन संचालन समिति,माता समूह, ग्राम प्रतिनिधियों बलक-पालक् और स्कूल प्रभारी प्रधान पाठक सुनील कुमार मिरी सहित पूरे शिक्षकों का विशेष योगदान रहा ,देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया, इस कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी हमर तिरंगा अभियान को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, प्रदेश के सभी स्कूलों में 20 अगस्त से 30 अगस्त तक तिरंगा अभियान चलाया जाएगा,इस आयोजन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ-साथ महात्मा गांधी के बारे में जानकारी दी जाएगी।



आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे होने पर स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव एस भारतीदासन ने सभी कलेक्टरों और प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को हमर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में पत्र लिखा है,पहले चरण में प्रभात फेरी का आयोजन, दीवारों पर देशभक्ति नारे, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, देश भक्ति गीतों के कार्यक्रम हर स्कूल में आयोजित होंगे दूसरे चरण में देश भक्ति से संबंधित चित्रकला पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, तीसरे चरण में बच्चों की प्रतियोगिताएं स्तर अनुरूप वाचन, निबंध लेखन का आंदोलन और सेनानियों पर भाषण का आयोजन किया जाएगा. चौथे चरण में बच्चों एवं पालकों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. संविधान संबंधित पुस्तक का वाचन, पलकों के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और पढ़ाई में सुधार को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी,पांचवें चरण में प्रदर्शनी का आयोजन, स्थानीय खेल खिलौनों से सीखना, संस्कृतिक धरोहर, कला और कौशल से संबंधित शिक्षा सुविधा बड़े बुजुर्गों द्वारा कहानी सुनाना, जैसे आयोजन प्रदेश के सभी स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे.हमर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं समुदाय के बीच देशभक्ति का जज्बा विकसित करना और अपने संविधान के प्रति आस्था जताना है. स्कूलों एवं समुदाय को आपस में जोड़कर हमारे तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए उसमें अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करना है. इसके साथ ही आधुनिक परिस्थितियों में स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ निरक्षरता एवं अज्ञानता से मुक्त होकर विकास की दिशा में मिलकर एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लेना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

Post a Comment

0 Comments