सुपर वूमेन ग्रुप ऑफ़ पाली ने "कान्हा महोत्सव 2022" का भव्य आयोजन किया ।

 


 पाली (IBN-24NEWS) नगर पंचायत पाली में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता ,मटकी फोड़ प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता एवं कृष्ण भजन का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने  श्री कृष्ण के रूप में और राधा रानी के रूप में सज कर हिस्सा लिया। 


सुपर वूमेन ग्रुप ऑफ पाली के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति मिश्रा ने बताया की हमारे ग्रुप का उद्देश्य समाज में सभी का समांतर विकास करना है इसके लिए ग्रुप के द्वारा प्रत्येक त्यौहार और कार्यक्रमों को सामाजिकता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। 


इस कार्यक्रम में श्रीमती सुनीता भट्ट, श्रीमती अनामिका बत्रा ,श्रीमती भारती पांडे, श्रीमती सीमा मिश्रा, श्रीमती आशा राठौर, श्रीमती सीमा गुप्ता, श्रीमती अनीता जायसवाल ,श्रीमती सीमा शुक्ला, श्रीमती साहिन खान ,श्रीमती रीना बत्रा ,श्रीमती प्रीति जगत, श्रीमती संतोष जायसवाल श्रीमती अनुराधा जयसवाल ,श्रीमती आभा टाइगर ,श्रीमती खिलेश्वरी मैडम, श्रीमती रामशिला ,श्रीमती मीनाक्षी आर्य ,श्रीमती हुमा शिंदे ,श्रीमती नंदनी जायसवाल ,श्रीमती अंशुमाला शर्मा ,श्रीमती कृतिका ठक्कर ,डॉ ममता भावनानी ,डॉ अर्चना कोरी एवं अन्य महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments