पैसा लेकर डिग्री बनाने आईटीआई एव महाविद्यालय संचालन में लापरवाही कम्प्यूटर सेंटर के नाम पर कालेज संचालन की शिकायत....!जांच करके कार्यवाही की मांग...!
संवाददाता-साबिर अंसारी की रिपोर्ट
कोरबा(IBN-24NEWS) युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में कोरबा जिले में चल रहे 2 कमरों के महाविद्याल,कम्प्यूटर सेंटर,आईटीआई कालेज जहाँ सिर्फ डिग्री बेचने का कार्य किया जाता है उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिलाधीश महोदय के नाम पत्र सौंपा एव जांच करके कार्यवाही की मांग की गई....!
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की -- यह कि कोरबा जिले में हमारे द्वारा देखा गया है कि हर गली में कम्प्यूटर कालेज के नाम पर फर्जी डिग्री बनाने का धंधा जोर पर है सिर्फ और सिर्फ पैसा लेकर डिग्री बना देना इनका कार्य है साथ ही साथ आईटीआई कालेजो में भी यही स्थिति है छात्र छात्राओं में इस कारण भ्रम की स्थित हो रही है मेहनत करके पढ़ाई कर उसी बीच मे पैसे के दम पर फर्जी डिग्री धारी छात्र आगे आ जा रहे है साथ ही साथ कि महाविद्यालयो की मनमानी भी अपने चरम पर है ....
हमारे द्वारा मांग किया गया है कि एक कमेटी गठित करके महाविद्यालय डिग्री की 420 हो रही है उसको रोक लगाने के लिए कोरबा जिला में संचालित कम्प्यूटर सेंटर एव प्राइवेट महाविद्यालय एव प्राइवेट आईटीआई के रजिस्ट्रेसन की जांच की जाए साथ कि महाविद्यालय संचालन के मापदंड को जो पूर्ण नही कर रहे है उनके ऊपर तत्काल प्रभाव से अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही किया जाए....!
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सचिव कमल किशोर चंद्रा,बबलू मारवा,विधानसभा महासचिव दीपेश यादव,मनीष यादव और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे.....!
0 Comments