बीजली विभाग की लचर व्यवस्था से ग्रामीण त्रस्त प्रतिदिन रात होती है लाइट गोल

 


संवाददाता - प्रमोद बंजारे की खास खबर

हरदी बाजार (IBN-24NEWS) ग्राम पंचायत मुड़ापार्  पोस्ट कोरबी तहसील हरदीबाजार ब्लॉक पाली जिला कोरबा के धौरभांठा मोहल्ला के बिजली में लाइट कनेक्शन में गड़बड़ी के कारण ग्रामीणों को समस्याओं से जुझाना पड़ रहा हैं जिसके करण रात में जहरीले सांप बिच्छी से एवं बच्चो को पढ़ाई में भारी समस्या से गुजरना पड़ रहा हैं ट्रांसफार्म को बनाने के लिए घर घर में पैसा इकट्ठा करना पड़ता हैं इसलिए ग्रामीणों का कहना हैं की हमे बरसात भर के लिए कनेक्शन अच्छा चाहिए ताकि हमारे बच्चो को परेशानी ना हो,,,,,

Post a Comment

0 Comments