संवाददाता-साबिर अंसारी
कोरबा(IBN-24NEWS)विनायक पब्लिक स्कूल बांकी मोगरा का हुआ उद्घाटन
बांकी मोंगरा क्षेत्र में सीबीएसई पैटर्न इंग्लिश मीडियम विद्यालय की जरूरत थी , क्यों कि बाँकी मोंगरा से इंग्लिश मीडियम स्कूल लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पे है जिसके वजह से पलकों और बच्चो को बड़ी परेशानियां का सामना करना पड़ता रहा है,
बांकी मोगरा में सीबीएसई पैटर्न विद्यालय खुलने से लोगो में हर्ष देखा गया और शुरुआत में ही पालको द्वारा लगभग 100 से ज्यादा बच्चो को अध्ययन के लिए दाखिला कराया, विनायक पब्लिक स्कूल के खुल जाने से अब राहत तो मिल ही गई, साथ ही विद्यालय परिवार द्वारा बच्चो को तिलक लगाकर प्रवेश कराया गया ।
विद्यालय प्रबंधन की और से क्षेत्र के लोगों, और पालकों को आस्वस्त किया गया कि बच्चों को अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से बेहतर शिक्षा देने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप आए हुए नगर पालिक निगम सभापति श्यामसुंदर सोनी के द्वारा फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया गया । सभापति सोनी ने अपने संबोधन में कहा की अंग्रेजी शिक्षा आज की महती जरूरत है, अतिथि के रूप में इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता , एल्डरमैन परमानंद सिंह , पार्षद पवन गुप्ता , शैल राठौर , पूर्व सभापति संतोष राठौर , पत्रकार बंधु , परिजन व छोटे छोटे बच्चे,समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे ।
0 Comments