संवाददाता-दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) छ.ग.-म.प्र.के सरहदी ग्राम पंचायत धुम्माटोला के बहरी झोरकी मे "केरहा बाबा कुंड"से सैकड़ों साल से जमीन के अंदर से अनवरत पानी निकल रहा है,,केरहा नाला जो सैकड़ों मील तक बहा है-का उद्गम स्थल बहरीझोरकी का यह केरहा कुंड ही है,इस आस्था के कारण ही उक्त स्थान पर वर्षों पूर्व से मेला लगता चला आ रहा है पूर्व मे भी हमने समुद्रलई,लखनघाट,केरहाकुंड का जिक्र निवेदन पर्यटन स्थल के लिए किया था-नमें समुदलई,लखनघाट दो स्थान तो जोड़ लिए गये तीसरा यह केरहाकुंड क्यों वंचित है शायद केरहाकुंड के लिए आवाज़ धीमी थी,अतिपिछड़ा स्थान था और अति पिछड़े लोग यहाँ निवास करते हैं इसलिए-जबकि यहां का दृष्य भी बड़ा मनोरम है,जंगली मौसमी फल यहां उपलब्ध होते हैं। कृपया केरहा कुंड स्थल को भी जीपीएम टूरिस्ट सर्किल मैप मे जोड़े जाने हेतु समर्थन एवं सफलता दिलावें,,ताकि यह अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र भी अपनी पहचान पा सके,क्षेत्रीय जन रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें।
0 Comments