मरवाही पुरानी बस्ती की मांग हुई पूरी ' मरवाही विधायक ने किया सी सी रोड का भूमिपूजन.....।



संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) मरवाही पुरानी बस्ती की बहुत समय से मांग चल रही थी कि सी सी रोड का निर्माण हो ' जिसको पूर्व मुख्यकार्यपालन अधिकारी टंडन तिवारी जी ने सोशल मीडिया (जनकार्रवा) में मरवाही विधायक से मांग की थी ' यथास्थिति देखते हुए मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव जी ने मरवाही सरपंच प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह नहरेल और सचिव राजेश सुमन से बात की और जानकारी ली 'और आज 15 वे वित्त से सी सी रोड निर्माण स्वीकृति करा के भूमिपूजन किये जिसकी लागत 3'63 लाख है।



अभी फिलहाल गांव वाले को किसी प्रकार के आने जाने में परेशानी ना हो इसलिये 1,50 मीटर रोड का निर्माण होगा ,आगे विधायक जी ने बताया कि मैं आगे जो मनवारी टोला से कटरा जाती है उसको मैं बजट में जोडवा दिया हूं ' जल्दी ही हम स्वीकृति प्रदान करवाएंगे।

आगे विधायक जी ने बताया कि मझे मरवाही की आम जनता ने चारों बूथ जिताया है ' मैं मरवाही को उनत्ति विकास के पथ पर आगे ले जाऊंगा।


भूमिपूजन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री उर्मिला राय जनपद उपाध्यक्ष अजय राय जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस नारायण शर्मा महामंत्री राकेश मसीह प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल मरवाही सरपंच प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह नहरेल जिला सचिव कांग्रेस शमीम सेख उपसरपंच  आलोक ताम्रकार पंच श्रीमती परवीन सेख श्रीमती सईदा खान फरीद खान एवंम ग्राम मरवाही के गणमान्य नागिरक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments