संवाददाता-साबिर अंसारी
कोरबा(IBN-24NEWS) जिला कोरबा के क्षेत्र बांकी मोंगरा अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोंगरा में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया । जहां कक्षा 9वीं , 10वीं , 11वीं एवं 12वीं कक्षा में नये प्रवेश लिए छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर पुस्तक वितरण किया गया । कार्यक्रम से पहले कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि , एसएमडीसी सदस्य एवम विद्यालय परिवार द्वारा मां सरस्वती जी का पुजा कर नारियल फोड़कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया, उसके बाद कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों का विद्यालय के छात्राओं के द्वारा तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ से स्वागत किया । उसके बाद विद्यालय में नये प्रवेश लिए गये छात्र- छात्राओं को पुस्तक वितरण किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित मंचस्थ मुख्य अतिथियों ने आशीर्वाद देते हुए, सभी बच्चों को संबोधन में कहा की मन लगाकर व कड़ी मेहनत करके पढाई करें , अपने माता-पिता , गुरुजनों , अपने देश अपने जिलें , अपने गांव का नाम रौशन करें । बच्चे पढ़ाई के साथ साथ अगर खेल में रुची रखते है तो उसमे भी मेहनत करे और अपने माता पिता और शाला का नाम रौशन करे।
शाला प्रवेश समारोह में मुख्य अतिथि शाला समिति के अध्यक्ष ध्रुव कुमार यादव , वार्ड क्र. 63 के पार्षद पति जवाहर सिंह कंवर , सदस्य संजय आजाद , संजय विश्वास , मोहन लदेर , नन्दकिशोर पंडित , मनोहर अनंत , विद्यालय के प्राचार्य एस .डिडोरे ,समस्त शिक्षक गण, छात्र-छात्राएं, पालकगण, पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।
0 Comments