कटघोरा और हरदीबाजार के पदाधिकारियों ने गोगपा छग प्रदेश संगठन मंत्री कुलदीप सिंह मरकाम से मुलाकात किया।



कोरबा/चाकाबुडा(IBN-24NEWS)गोगपा कटघोरा अध्यक्ष अनुप सिंह मरावी और हरदीबाजार युवा मोर्चा अध्यक्ष  रविशरण ओरकेरा और अन्य पदाधिकारीयों ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छ.ग.के प्रदेश संगठन मंत्री कुलदीप सिंह मरकाम जी से उनके गृह निवास में खास मुलाकात किया । इस मुलाकात में पेन.दादा हीरा सिंह मरकाम जी विचारधारा पर पहल करने के सम्बध में, कटघोरा विधान सभा क्षेत्र में आगामी 2023 के लिए राणनीति पर खास बात-चीत हुआ और 16 जून 2022 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वाधान में परसा कोल हसदेव अरण्य के सम्बध अम्बिकापुर में विशाल रैली एवं जन सैलाब के साथ सरगुजा कलेक्टर का घेराव करने के सम्बध विशेष बात-चीत हुआ । 


मुलाकात में गोगपा कटघोरा शत्रुहन पोर्ते (उपाध्यक्ष), बसंत कोराम (प्रचार मंत्री),  प्रभा पोर्ते (मातृशक्ति प्रकोष्ठ अध्यक्ष), रामप्यारी धुव्र (उपाध्यक्ष मातृ.प्रकोष्ट), राम खिलावन उइके (किसान मोर्चा अध्यक्ष) प्रहलाद जगत (पाली कार्यकर्ता) शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments