निर्वाचन नमवाली मतदाता सूची मे दो गाँव मे नाम दर्ज कराकर अवैध लाभ निर्वाचन सम्बंधित अपराध किए जाने के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज...।



दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS)रामश्वेर मिश्रा पिता स्व. रामगोपालजी पद में पदस्थ होते हुए ग्राम पसली में अपना स्वयं का नाम एवं अपने परिजन का नाम निर्वाचन, नामावली में दर्ज कराकर रेडी टू ईट (सेतुना वितरण गाडी मरवाही सेक्टर के अंतर्गत अपनी पत्नी अंजू मिश्रा पति रामश्वेर मिश्रा सचिव के नाम से संचालित कर रहे हैं। राधा राजीवानंद मिश्रा रामेश्वर मिश्रा आनंद मिश्रा पिता हमेश्वर मिश्रा, जया मिल पति राजीवआनंद मिश्रा का नाम मतदाता सूची परासी में दर्ज है। यह कि उक्त सभी नाम ग्राम तेन्दूमा पंचायत के निर्वाचन नामावलीमा सूची में दर्ज है। अंजू मिश्रा पति रामेश्वर मिश्रा आनंदमिश्रा पिता रामसोर मिश्रा, डोजगार गारंटी के अंतर्गत अवैध रूप से हाजिरी भराकर अवैध नाम दुगुडा गांव से प्राप्त कर रहे हैं तथा दोनों गांवों में निर्वाचन को प्रभावित करते हैं। यह कि उक्त कृत्य और निर्वाचन से संबंधित अपराध के विषय में/लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। उक्त वर्णित व्यक्तियों के विरूद्ध न्यायिक कार्यवाही किये जाने के न्याय संगत आधार है। अतः माननीय महोदय आवेदन स्वीकार कर उक्त परिप्रेक्ष्य में जार्थ कर रिपोर्ट दर्ज किये जाने हेतु आदेश करने की कृपा करें।निर्वाचन नामावली दो मानों में नाम दर्ज कराकर अवैध लाव लिए जाने निर्वाचन संबंधित अपराध किये।

Post a Comment

0 Comments