विद्यार्थियों को तिलक लगा कर मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव.....।

 



कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) कोरबा जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत सुतर्रा के हाई स्कूल भवन में ग्राम सुतर्रा में संचालित प्राथमिक शाला मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल के बच्चों को  मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य  प्रदीप जायसवाल जी द्वारा बच्चों को तिलक लगा मिठाई खिला कर  शाला प्रवेश कराया गया अतिथियों द्वारा विधिवत सरस्वती माता की पूजा अर्चना करते हुए गणवेश एवं पुस्तकों का वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन कौशिक सर द्वारा एवं अध्यक्षता पटेल सर द्वारा किया गया।


 उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच मनोहर विंध्यराज उप सरपंच जितेंद्र डिकसेना शाला प्रबंधन समिति के सदस्य धनेश डीकसेना  राजेश श्रीवास राजकुमार यादव हलधर मरावी फरीद खान ग्रामीण चुन्नीलाल जयसवाल कृपाल सिंह मरकाम अमन जयसवाल गोलू जयसवाल एवं पालक और समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments