Youth Congress's District Executive Member Chandan Gupta discussed with the personal assistant of the Education Minister regarding the pending scholarship of medical students and said that the amount should be transferred soon.
सरगुजा (IBN-24NEWS)युवा कांग्रेस के जिला कार्यकारणी सदस्य चंदन गुप्ता ने आज छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के निज सहायक के के राठौर से विगत कई वर्षों से लंबित नर्सिंग और फार्मेसी के छात्र छात्राओं की रूकी छात्रवृत्ति के संबंध में चर्चा किया उन्होंने बताया की केंद्र सरकार की तरफ से कुछ राशि आती है जो अभी कुछ वर्षों से किसी कारण नहीं आ पाई है लेकिन अब जल्द ही केंद्र सरकार से राशि आ जाएगी तत्पश्चात सभी योग्य विद्यार्थियों के खाते में राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।
0 Comments