संवाददाता-साबिर अंसारी
कोरबा(IBN-24NEWS) जिला कोरबा के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के कटघोरा बस स्टैंड में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध प्रदर्शन किया गया । इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा , दीपका , हरदीबाजार , बांकीमोंगरा , सहित कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष गण , युवक कांग्रेस , महिला कांग्रेस , सेवादल , इंटक , जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस के सभी पदाधिकारिया , सदस्यगण मौजूद रहे । कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस ने पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह किया है । जहां आज कटघोरा में भी सत्याग्रह किया गया , कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि किसी भी हाल में इस योजना को वापस लेना चाहिए ये युवाओं के साथ धोखा है ।
0 Comments