सुकमा(IBN-24NEWS)श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुकमा श्री सुनील शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल के मार्गदर्शन, निर्देशानुसार , एवम नोडल अधिकारी यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्री अमित देवांगन के नेतृत्व में
आज दिनांक 10/06/2022 को यातायात पुलिस सुकमा द्वारा पुलिस लाईन गीदम नाला के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट में 07 प्रकरणों में एवं बिना सीट बेल्ट में 04 प्रकरणों में तथा एवं अन्य धाराओं में 03 प्रकरणों में कुल 14 प्रकरणों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर रुपए 6800. समन शुल्क वसूल किया गया एवं दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने समझाईश देकर जागरूक किया गया।
तथा वाहन चालकों को वाहन चालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त वैध दस्तावेज साथ लेकर चलने एवं भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करने चेतावनी दी गई तथा यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करने शपथ दिलाई गई, कार्यवाही दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अमित देवांगन, सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव एवम यातायात स्टॉफ उपस्थित रहे। सुकमा पुलिस द्वारा की जा रही इन कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य सुकमा की जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना एवम असावधानियों से होने वाली दुर्घटनाओं कमी लाया जा सके।
0 Comments