कृषि विभाग एवं उद्यायान विभाग द्वारा कृषि चौपाल का आयोजन किया गया.....।


संवाददाता-हीरा दास महंत


कोरबा/कटघोरा(IBN-2NEWS)आज ग्राम डोंगरी में कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग द्वारा कृषि चौपाल का आयोजन किया गया जहां कृषकों को राजीव गांधी न्याय योजनांतर्गत धान के बदले अन्य फसल कोदो अरहर उड़द मूंग लगाने कृषकों को प्रेरित किया गया एवं कृषि विभाग कि प्रधानमंत्री फसल बीमा कि जानकारी के साथ धान बीज निशुल्क पावर स्पेयर हैण्ड हो का वितरण किया गया उद्यान विभाग से बरबट्टी, सेमी अमरूद जामुन छिताफल पौधा वितरण किया गया, चौपाल में R,A,E,O मीनाक्षी ठाकुर R,H,E,O मोना लहरे, ग्राम पंचायत डोंगरी सरपंच इंद्रपाल सिंह कंवर कृषक मित्र विश्वनाथ कंवर जनपद सदस्य संगीता बेलदार अमृतदास राजकुमार समुंद दास, वारिस्ट हीरामणी महंत जी के साथ पचास कृषक भाई भी उपस्थित हुए सभी को सामग्री वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments