वंदना बचाओ अनिश्चितकालीन आंदोलन को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।





Aam Aadmi Party workers submitted a memorandum to the collector regarding the Vandana Bachao Indefinite Movement

कोरबा (धनंजय टाईम्स)न्यूज कोरबा कटघोरा आम आदमी पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष प्रकाश दास महंत एवम विधानसभा सचिव चंद्रकांत डिक्सेना ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए विधानसभा अध्यक्ष किताब सिंग करपे जी के अनुसंशा पर वंदना बचाव आंदोलन का अनिश्चित कालीन क्रमिक आंदोलन का पार्टी ने निर्णय ली है और पार्टी कार्यकर्ताओं ने छुरी के नागरिकों की आवाज बुलंद करने की तथा कटघोरा विधानसभा छेत्र छुरी में दो पवार प्लांट खोला गया था दस वर्ष पहले वंदना विधुत और वंदना एनर्जी जो अब तक बैंक के कब्जे में था अब बैंक ने उसे दूसरे प्रदेश के ठेकेदारो को नीलाम कर दिया है जिसे वह खोलकर और काट कर यहाँ से ले जाकर दूसरे प्रदेश में विद्युत पवार प्लांट लगा रहा है कई बार नीलाम प्रतियोगिता में जिंदल जैसे लोगो ने इस प्लांट को लेने की इच्छा जाहिर की और इसे चलाने की चर्चा की जा रही थी ।




लेकिन किसी कारण वश नही हो पाया पवार प्लांट और उसके सामानों और जमीन को अलग अलग भागो में बेचा जा रहा है जिसमे कबाड़ खरीदने वाले जैसे बड़े कॉन्ट्रेक्टर आ गए है और प्लांट को काटा जा रहा है आम आदमी पार्टी आप से छुरी के लोगो ने गुहार लगाई है कि इस प्लांट को यही चालू करने की कोशिश की जाए जिससे आम जनता का रोजगार और काम धंधा का रास्ता खुले क्योंकि छुरी बाईपास बन जाने पर यहाँ के काम धंधे पर भी असर पड़ने वाला है जब यहाँ प्लांट दूसरे प्रदेश में चल सकती है तो यहाँ क्यों नही और प्लांट को कटने से बचाये अन्यथा आम आदमी पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा और प्लांट को कटने से बचाने के लिए पार्टी कोट के सरन में इसठे की मांग भी की जाएगी

Post a Comment

0 Comments