दीपका: पेड़ में फांसी के फंदे पर लटकते मिले युवक-युवती की लाश... पढ़े पूरी खबर......।




अजय महंत के साथ प्रियेश दीवान की रिपोर्ट


कोरबा/दीपका(IBN-24NEWS) दीपका थाना अंतर्गत ग्राम रंजना में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्राम के ही एक युवक व एक युवती की लाश ग्राम पंचायत रंजना के आश्रित ग्राम खोरँगापारा जाने वाली मार्ग से  कुछ दूरी पर खेत में लगे जामुन के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकते मिले,बताया जा रहा है कि युवक व युवती ग्राम रंजना के आवासपारा मोहल्ले की निवासी हैं,जो दोनों एक दूसरे के पड़ोसी हैं,मृतिका का नाम नम्रता कुमारी पिता चंद्रभवन सिंह उम्र 21 वर्ष जाति-गोंड व मृत युवक का नाम नितेश कुमार पिता मेवा सिंह उम्र 19 वर्ष जाति गोंड बताया जा रहा है। 


लड़के के पिता के अनुसार उसका बेटा  नितेश कुमार रोज की भांति दीपका से काम करके शाम को लगभग 6-7 बजे आया और हाँथ पैर धोने जा रहा हूँ करके घर से निकला,फिर देर रात तक घर नहीं आया तो घरवाले उसको ढूंढने का प्रयास किया गया। लेकिन कहीं नहीं मिला जब सुबह हुआ, तब यह घटना की जानकारी उन्हें गांव के लोगों से मिली जंहा जा कर देखने पर उसका लाश पड़ोसी के लड़की के साथ एक पेड़ पर फंदे से लटकते मिले,ठीक इसी प्रकार लड़की के पिता के अनुसार उसकी बेटी नम्रता खाना बनाकर शाम लगभग 7बजे घर से हाँथ पैर धोने के नाम से निकली थी, जो रात देर तक नहीं आने पर अपने भाई लोगो के साथ उन्हें पतासाजी करना चाहा लेकिन नहीं मिली,जब सुबह उन्हें लड़के के पिता के द्वारा यह घटना को बताया गया, जहाँ दोनों घटना स्थल पहुँच कर देखा कि उनके बेटी गांव के एक लड़के साथ फांसी के फंदे से लाश लटकते मिले, जिसकी जानकारी ग्राम के कोटवार व सरपंच को दिया गया।जिसके बाद कोटवार के साथ मृतकों के परिवार वाले ने दीपका थाना जा कर इस घटना की जानकारी दिया गया, जहाँ दीपका थाना प्रभारी श्री पी.एस.पैकरा अपने स्टॉप के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव को पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्डम के लिए रवाना किया गया। मामले  में जांच की कार्यवाही अभी जारी  है, कि क्या कारण से इन लोग यह आत्मघाती कदम उठाएं है।



 कहीं प्रेम प्रसंग तो नही बना इनका मौत का कारण.....।


आस पास ग्रामीणों के मन में तरह तरह की सवाल खड़े हो रहे है, लड़की-लड़का की लाश एक साथ फंदे पर एक ही पेड़ से लटकने पर कई तरह की सवाल पैदा कर रहे है।आशंका जताया जा रहा है कि यह घटना प्रेम प्रसंग के चलते घटी है,खैर यह जांच का विषय है, जो पुलिस प्रशासन कर रही है। जो पोस्टमार्टम  रिपोर्ट के बाद आएगी.....।

Post a Comment

0 Comments