महेन्द्र कुमार सिदार - जिला संवाददाता रायगढ़।
धर्मजयगढ़/घरघोड़ा(IBN-24NEWS): रायगढ़ वन मंडल अंतर्गत घरघोड़ा वन परीक्षेत्र कोडपरा 1337 आरपीएफ जंगल चिमटापानी बिट पीठ में एक हाथी के शावक की कल रात 8 से 9 बजे के बीच मौत हो गई। वन परीक्षेत्र अधिकारी सीएल डनसेना ने बताया कोड परा चिमटा पाली बीच के जंगलों में कई दिनों से दस ,11 हाथियों के झुंड मंडरा रहे थे, उनमें चार शावक दो नर और चार मादा हाथी है। और अधिकारी ने बताया वह काफी उत्पाद कर रहे थे कई किसानों की फसलों को खराब किया और कई घरों को तोड़ा फोड़ काफी नुकसान किया। आज सुबह विभाग को सूचना मिली कि कोड परा 1337 आरपीएस जंगल चिमटा पानी बीच के जंगल में हाथी का सावक मृत अवस्था में मिला तत्काल सूचना मिलते ही रेंजर सी एल डनसेना और वन अमले घटना स्थल पहुंच जांच में जुट गय,और जानकारी अपने उच्च अधिकारी को दी । डॉक्टर की टीम भी पहुंची और वन मंडल डीएफओ भी उपस्थित रही विभाग द्वारा आशंका जताई जा रही है कि लू लगने से हाथी के शावक की मौत हुई होगी यह शावक लगभग दो महीने का था। और बाकी मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। सावक के बच्चे को दफना दिया गया।।
0 Comments