संवाददाता-हीरा दास महंत
कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) दिनांक 30 जून 2022 को प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर संकुल केंद्र डोंगरी विकासखंड कटघोरा में शाला प्रवेश उत्सव और बालवाड़ी का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत राल के सरपंच श्री राम कुमार सिंह कंवर शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष और भारी संख्या में पालक मौजूद रहे।
शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य श्री ए के पाटले और संकुल समन्वयक श्री लक्ष्मी शरण कोसले उपस्थित रहे।
बच्चों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर बालवाड़ी में प्रवेश कराया गया संकुल प्राचार्य श्री ए के पाटले जी ने संबोधित करते हुए कहा की बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और उनके अध्यापन स्तर पर सभी पालक ध्यान देवें संकुल समन्वयक श्री कोसले जी ने संबोधित करते हुए कहा की बालवाड़ी में बच्चे अब पढ़ेंगे भी और उनको शिक्षक खेल खेल में शिक्षा भी देंगे ग्राम पंचायत सरपंच ने सभी पालकों को संबोधित करते हुए कहा की सभी पालक अपने बच्चों को रोज स्कूल भेजें और लगातार शिक्षक से संपर्क बनाए रखें।
संस्था के शिक्षक श्री ललित यादव ने मंच संचालन किया और श्रीमती जमुना मरकाम ने आभार प्रदर्शन किया संस्था के प्रधान पाठक श्री मालिक राम यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत और आभार प्रदर्शन किया।
0 Comments