लूथरा शरीफ दरगाह के सामने चौक सहित आसपास मेला स्थल सड़क किनारे अतिक्रमण ।




अतिक्रमण हटाने मै ग्राम पंचायत लूथरा असमर्थ

पंचायत प्रतिनिधि वार्ड मेंबर ने किया अतिक्रमण ग्रामीणों ने लगाई पंचायत से अतिक्रमण हटाने की गुहार फिर भी पंचायत प्रशासन मौन नहीं कर रहे कोई कार्रवाई




 बिलासपुर (IBN-24 NEWS) छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल आस्था की नगरी बाबा सैयद इंसान अली शाह लूथरा शरीफ दरगाह के सामने मेला स्थल सहित सड़क किनारे शासकीय भूमि पर हो रहा अतिक्रमण कार्यवाही करने से कतरा रहे स्थानीय प्रशासन  स्थिति बनी रही तो लूथरा शरीफ में दरगाह के सामने अटल चौक पर अवैध रूप से दुकान बनाकर अतिक्रमण क्या गया है वही मेला मेला के लिए  नहीं बचेगी जगह बता दे की इसी  तरह लूथरा शरीफ दरगाह के पास अतिक्रमणकारियों नहीं रही वाहन पार्किंग के लिए नहीं है जगह आपको बता दें कि लूथरा शरीफ छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलों में जाना जाता है जहां देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था के साथ आते हैं ।



वही लूथरा शरीफ दरगाह के सामने मेला स्थल में अतिक्रमण किया गया है  वही दरगाह जाने वाली सड़क किनारे सड़क किनारे अवैध निर्माण कार्य चल रहा है पंचायत प्रतिनिधि वार्ड मेंबर रामेश्वर मेरा भी द्वारा किया जा रहा है अतिक्रमण जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों में रोष है सीपत तहसीलदार द्वारा आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करने से ग्रामीण हुए हो गया है

Post a Comment

0 Comments