सुकमा : यातायात पुलिस जिला सुकमा द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम –छिंदगढ़ साप्ताहिक बाजार श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुकमा श्री सुनिल शर्मा, अति पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल के निर्देशानुसार एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अमित देवांगन के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 15/06/2022 को थाना छिन्दगढ़ स्टाप व यातायात पुलिस सुकमा द्वारा जागरूकता अभियान के तहत साप्ताहिक बाजार छिन्दगढ़ में दुरदराज से आए हुए ग्रामीणों, वाहन चालकों केा पाम्प्लेट वितरण कर ।
लाउड हेलर के माध्यम से दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने व तेज रफतार वाहन न चलाने, शराब सेवन कर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग नही करने तथा वाहनो में ओवरलोडिंग नही करने, क्षमता से अधिक सवारी नही बैठाने, राष्ट्रीय, राजकिय राजमार्ग में अवैधानिक पार्किंग नही करने, वाहनो की बीमा की अनिवार्यता , वाहनो से संबंधित दस्तावेज , ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, फिटनेस, पल्यूशन, साथ रख कर चलने, वाहनो के आगे पीछे नियमानुसार नंबर लिखा हुआ होना, आदि यातायात नियमों के बारे में समझाईश देकर जागरूक किया गया।
0 Comments