माध्यमिक विद्यालय डोंगरी में प्रवेश उत्सव दिवस मनाया गया....।


संवाददाता-हीरा दास महंत


कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS)दिनांक 23 जून 2022 को प्राथमिक विद्यालय डोंगरी और माध्यमिक विद्यालय डोंगरी दोनों विद्यालय का संयुक्त रुप से प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें की ग्राम पंचायत डोंगरी के सरपंच श्री इंद्रपाल सिंह कंवर और ग्राम पंचायत डोंगरी के उपसरपंच श्री विष्णु दास और पंच श्री चमरा सिंह शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अमृत दास महंत सहित भारी संख्या में ग्रामीण और पालक उपस्थित रहे।

शाला प्रवेश उत्सव मैं संकुल समन्वयक श्री लक्ष्मी शरण कोसले और संकुल के प्राचार्य श्री ए के पाटले उपस्थित रहे।

प्रवेश उत्सव में प्राथमिक विद्यालय डोंगरी से प्रभारी प्रधान पाठक श्री हरदयाल सिंह पैकरा एवं श्रीमती बबीता कंवर सहायक शिक्षक और माध्यमिक विद्यालय डोंगरी से प्रधान पाठक श्री भागवत प्रसाद ‌‌ छेद्दाम और श्री नवल कुमार जोशी शिक्षक श्रीमती पुरातन कश्यप शिक्षक उपस्थित थे।

संकुल समन्वयक श्री लक्ष्मी शरण कोसले ने संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल आपके गांव का है इसका विकास कैसे करें कैसे अपने गांव की स्कूल को आगे बढ़ाया जाए इस बात पर चर्चा किए वही संकुल प्राचार्य श्री ए के पाटले ने 2 साल से कोरोना के कारण पढ़ाई में हुए नुकसान को कैसे पूरा किया जाए इस पर बहुत ही अच्छा विचार व्यक्त किए,नव प्रवेश किए बच्चों को तिलक लगाकर और मुंह मीठा कर विद्यालय  प्रवेश कराया गया सभी बच्चों को पाठ्य पुस्तक भी प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments