मरम्मत राशि स्वीकृत हुई पर उस राशि का कोई पता नही शिक्षक एवं विद्यार्थी परेशान !
संवाददाता-दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
परासी(IBN-24NEWS) आपको विदित हो कि 16 जून से 15 जुलाई तक शाला प्रवेशोत्सव अभियान जिले में भव्य रूप से मनाया जा रहा है बच्चों को प्रवेश कराने प्रचार प्रसार किया जा रहा है साथ ही बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है ।
इसी तारतम्य में सभी स्कूलों में कार्यक्रम शाला प्रवेशोत्सव प्रगति पर है साथ ही शासन प्रशासन काफी सक्रिय है ।किन्तु बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा कि परासी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कई कक्ष जर्जर हो चुका है जिसमे वर्षा का पानी पड़ने पर छतों से पानी का रिशाव होता है जिसके कारण कक्ष में सभी विद्यार्थियों को भीगते हुए पढाई करने में मजबूर है . शिक्षको की इतनी मजबूरी हो गई है कि कुछ विद्यार्थियों को बरामदा में बैठाकर पढाना पड़ रहा है जो बहुत ही दुर्भाग्य है ।
सबसे बड़े दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि मरम्मत के लिए उपर्युक्त स्कूल के लिए कुछ राशि स्वीकृत की गई थी किन्तु आज पर्यंत तक उस राशि का कोई अता पता नही हैं ।स्कूल की बाउंडरी गिरी हुई है देखने वाला कोई नही कक्ष जर्जर है सुनने वाला कोई नही ???हम बात करते है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कहा से आएगी जिस स्कूल में मरम्मत की राशि स्वीकृत तो होती है पर देने वाला कोई नही ?
0 Comments