महेन्द्र कुमार सिदार - जिला संवाददाता रायगढ़
रायगढ़/धरमजयगढ़(IBN-24NEWS) क्षेत्र का ग्राम पंचायत जमरगा पंचायत आश्रित ग्राम कौहापानी में निवास करने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के लोग कई प्रकार का समस्या झेल रहे हैं यहां का लोग सरकारी योजनाओं से है कोशो दुर है, स्कूल का बात करें तो यहां का स्कूल भवन कई वर्ष से जर्जर हालत में पड़ा हुआ है सरपंच सचिव लोग यहां का समस्या को अनदेखा कर रहे है।
ग्रामीण की कहना है की वर्ष 2016 ,17 में प्राधान मंत्री अटल आवास स्वीकृत हुआ था आवास का पैसा दो किस्त निकाल कर सरपंच साहब को आवास बनाने के लिए दिया गया लेकिन आज तक आवास तो किया एक ईट भी नहीं गिराया गया है ग्राम कौहापानी में आंगनवाड़ी तो सेक्सन हुआ परन्तु तीन साल से कार्य अधूरा निर्माण हुआ हुआ है इन ग्रामीणों का समस्याओं को लेकर मोहन पण्डो जिला सचिव सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ के एस डी एम मिश्रा जी को लिखित आवेदन कर इनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस विषय पर सोमवार को सभी विभागों के अधिकारियों को बैठक करने का आदेश दिया और आश्वाशन दिया कि हमारे टीम जल्द ही जमरगा पंचायत में जांच के लिए आवश्यक रूप से भेजा जाएगा स्वयं भी आने का बात कहा और कार्यवाही करने का भी भरोसा दिया।।
0 Comments