वीआईपी सुरक्षा संबंधित कार्यशाला का हुआ आयोजन,सुरक्षा के सभी मापदंडों (सीपीटी) का दिया गया प्रशिक्षण।




दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


 गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS)आगामी वीवीआइपी आगमन के   परिपेक्ष्य में क्लोज प्रोटक्शन टीम जिले में पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के निर्देश पर बनाया गया है , जिन्हें  सुरक्षा के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए वीआईपी सिक्योरिटी,एक्सेस कंट्रोल, एन्टी सेवोटाज, एडवांस लाइजनिंग के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया है।


    इसी तारतम्य में आज पुलिस लाइन परिसर अमरपुर एवम् पुलिस नियंत्रण कक्ष में सभी प्रशिक्षणार्थियों को सीपीटी प्रशिक्षण और वीआईपी सुरक्षा का एक दिवसीय कार्यशाला सुरक्षा बटालियन के प्रशिक्षक एपीसी श्री जयंत पाल के द्वारा महत्वपूर्ण व्यक्ति की सुरक्षा, रिंग राउंड ड्यूटी, वीआईपी कारकेड की सुरक्षा, सीपीटी के स्टाफ के कर्तव्य , सुरक्षा की श्रेणियों एवं विभिन्न परिस्थितियों में त्वरित कार्यवाही किए जाने व मानक सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। 

 सर्वप्रथम नियंत्रण कक्ष में सभी प्रशिक्षणार्थियों को सुरक्षा संबंधी मूलभूत जानकारी दी गई , तत्पश्चात रक्षित केंद्र में सभी को प्रैक्टिकल , मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। 

ज्ञातव्य है कि जिला गौरा पेंड्रा मरवाही में जा पुलिस बल के मनोबल में वृद्धि एवम् उनकी दक्षता में विकास हेतु अभिप्रेरणा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत वीआईपी सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।       

               इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तिर्की, रक्षित निरीक्षक एवं सभी थाना प्रभारी व थानों के विवेचक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 50 अधिकारी कर्मचारी  इस कार्यशाला  से लाभान्वित हुए।

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में यहां के पुलिस बल की विवेचना एवं कार्य क्षमता में अभिवृद्धि हेतु इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जाता रहेगा।

Post a Comment

0 Comments