दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के विकासखण्ड गौरेला ANM स्नेहलता के द्वारा मितानिनों को परेशान व दुर्व्यवहार किया जाता है जिसकी गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला कलेक्टर व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखित शिकायत कर उचित कार्यवही की मांग किए है ज्ञापन सौंप कर समस्त शिकायतकर्ता नितानीनो के द्वारा ANM स्नेहलता के द्वारा किये जाने वाले अभद्र व्यवहार व परेशान को रोकने की भी मांग किए है और उचित कार्यवाही की मांग।...मितानिन ने बताया कि हमारे साथ अभद्र और अश्लील शब्दों का उपयोग किया जाता है और धमकी देते हुए परेशान किए जाता है।
ग्राम पंचायत नेवरीनवापारा के सभी मितानिनो हम सभी लोग ANM स्नेहलता द्वारा दवा प्रपत्र मे घर प्रसव को संस्थागत के लिए जबरदस्ती दबाव डाला जाता है नहीं भरने पर वह दवा प्रपत्र मे सफेदा लगा कर अपने हिसाब से भरने का दबाव दिया जाता है...और उसके साथ नवजात के घर 7 भेंट का पैसा भरने पर ANM स्नेहलता के द्वारा काट दिया जाता है।एक तरह से देखा जाये तो स्वतंत्रता हो कर मितानिन अपना कार्य नहीं कर पा रहें है सभी मितानिन तंग आकर लिखित शिकायत किए है अब देखना है क्या कार्य वही होता है।
0 Comments