कोरबा (IBN-24NEWS) नगर पालिका निगम से संत सम्राट सदगुरु कबीर जयंती समारोह को राष्ट्रीय एकता सर्वधर्म सद्भावना दिवस के रूप में मनाने हेतु संस्कृति विभाग से पारित किया गया,कोरबा के भैरोताल निवासी वार्ड क्रमांक 57 व एम आई सी सदस्य ,संस्कृति,पर्यटन,एवं मनोरंजन विभाग सुरती कुलदीप (पिंकी) ने जानकारी दी है कार्यक्रम के तैयारी हेतु बैठक सर्व कबीरपंथी समाज द्वारा कर दिनांक 12 जून को स्वर्गीय राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम कोरबा में तय की गई इस कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ भारती बंधु जी का सूफी कबीर गायन और भरत निषाद कबीर जीवनी गायन (पंडवानी तर्ज) में संस्कृति कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम शोभायात्रा सदगुरु कबीर साहेब क्रिकेट समिति कोरबा के नेतृत्व में सुबह 10:00 बजे से सीएसईबी मैदान कोरबा से मुख्य मार्ग टीपी नगर होते हुए इंदिरा स्टेडियम स्थित कार्यक्रम स्थल तक होगा मंचीय कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जी, राजस्व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी आमंत्रित हैं, इस कार्यक्रम में कबीरपंथी समाज, सिख समाज, मुस्लिम समाज व अन्य सामाजिक संगठनों के लोग भागीदारी करेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एमआईसी सदस्य सुरती कुलदीप (पिंकी) ने आग्रह किया है कि अधिक से अधिक आकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और संत सदगुरु कबीर साहेब जी की आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को कृतार्थ करें ।।
0 Comments