भारतीय जनता युवा मोर्चा निर्देशानुसार कमल युवा वाहिनी के तहत 1बूथ 20 यूथ का कार्यक्रम.....।




दीपक गुप्ता की रिपोर्ट


पेंड्रा(IBN-24NEWS) जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही लोहारी शक्ती केन्द्र के लोहारी बूथ में सघन अभियान चला के भाजापा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष आकर्ष सिंह व युवा मोर्चा सोशल मिडिया प्रभारी सुशील जोगी की साथ बूथ प्रवास हुआ जिसमे रवि चन्द्रा एव्म युवा मोर्चा की अन्य साथी उपस्थित रहे साथ ही युवाओ को कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया और भाजपा की नीति और रीती से प्रभावित होकर अनेक युवा कार्यकर्ता बीजेपी युवा मोर्चा का दामन पकडे ..और आगामी समय मे वर्तमान काग्रेस कि सोई हुइ सरकार को उखाड़ फेकने का सन्कल्प लिया..।

Post a Comment

0 Comments