सरपंच, सचिव ने मिलीभगत करके अपने नातेदारों के नाम से निकाली पंचायत की राशि, भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे एसडीएम मरवाही......।




 दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS)  मरवाही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेमरदर्री में किए जा रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने व भ्रष्टाचारियों की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग कांग्रेस जिला उपअध्यक्ष महिला ममता पावले ने एसडीएम मरवाही से की थी l जिसकी जांच मरवाही तहसीलदार, पंचायत निरीक्षण व सब इंजीनियर की तीन सदस्य टीम के द्वारा किया गया जांच रिपोर्ट में भ्रष्टाचार की पुष्टि होने के बाद भी सेमर दर्री के भ्रष्ट सरपंच सचिव पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन सदस्य जांच टीम प्रमुख मरवाही तहसीलदार ने जांच रिपोर्ट अपने पत्र क्रमांक 1437 एवं दिनांक 07/03/ 2022 के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) को जांच रिपोर्ट सौंप दिया था, इसके बाद भी एसडीएम मरवाही द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाना अपने आप में एक सवाल पैदा कर रहा है कि आखिर क्यों एसडीएम मरवाही भ्रष्ट सरपंच, सचिव के खिलाफ धारा 40 के तहत कार्यवाही करने से पीछे हट रहे हैं।


जबकि जांच रिपोर्ट से स्पष्ट हो चुका है कि सरपंच सचिव के द्वारा अपने नातेदारों के नाम से पंचायत की राशि निकासी की गई है जिसकी पुष्टि उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर जांच टीम ने कर दी है और धारा 40 के तहत कार्यवाही के लिए अपना स्पष्ट अभिमत भी एसडीएम मरवाही को प्रेषित कर दिया है l सरपंच ने अपने बयान में कहा है कि उन्हें दीपक कौशिक को किए गए भुगतान की कोई जानकारी नहीं है लेकिन भुगतान डीएससी के माध्यम से किया गया है पंचायत की राशि का अधिकतर भुगतान सत्यम भानु के नाम पर किया गया है जो कि वर्तमान सरपंच का भतीजा है।


 वहीं कई बार जेसीबी चलाने के नाम से कटरा निवासी दयाराम पाव के नाम से भी लाखों रुपए की निकासी की गई है लेकिन जानकारों का कहना है कि उसके पास कोई भी जेसीबी मशीन उपलब्ध नहीं है जीएसटी बिल के भुगतान में भी अनेकों प्रकार की त्रुटियां सामने आ रही है जिसका अभिमत सहित रिपोर्ट जांच टीम के द्वारा दी गई है इसके बाद भी आखिर धारा 40 के तहत कार्रवाई करने में एसडीएम मरवाही क्यों पीछे हट रहे हैं और आखिर भ्रष्ट सरपंच सचिव पर इतना मेहरबान क्यों है। इस संबंध में जब हमने एसडीएम मरवाही से बात करना चाहा तो उन्होंने इस संबंध में बात करने  से साफ मना कर दिया।

Post a Comment

0 Comments