महेन्द्र कुमार सिदार- जिला संवाददाता रायगढ़
रायगढ़/ धरमजयगढ(IBN 24 NEWS) रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के न्यायालय से सजा सुनाए जाने के बाद एक अभियुक्त के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद न्यायालय के प्रस्तुतकार की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार अभियुक्त की खोजबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में रेपोर्टकर्ता के द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार बीते 16 मई को छाल थाना क्षेत्र के पुसलदा निवासी बजरंग दास बैरागी को प्रकरण क्रमांक 338/2019 में धारा 457, 380 के तहत न्यायालय के द्वारा 1-1 वर्ष साधारण कारावास व 100-100 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया था। जिसके बाद अभियुक्त के वकील के द्वारा भादवि की धारा 389 का आवेदन कोर्ट में पेश किया गया। जिसके कारण अभियुक्त जमानतदार की व्यवस्था करने के लिए न्यायालय से बाहर निकला लेकिन वह वापस नहीं आया। वहीं काफी खोजबीन करने के बाद भी बजरंग दास का पता नहीं चल पाया। रेपोर्टकर्ता ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर भी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित था। बाद में अभियुक्त के अधिवक्ता ने न्यायालय में बताया कि अभियुक्त बजरंग दास फरार हो गया है। धरमजयगढ़ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय से अभियुक्त बजरंग दास बैरागी पिता द्वारिका प्रसाद बैरागी के फरार होने की रिपोर्ट न्यायालय के प्रस्तुतकर्ता द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है। वहीं धरमजयगढ़ थाने में मामले की सूचना पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।।
0 Comments