पार्षद पति पर शासकीय संपत्ति बेचने का आरोप,,,देखे पूरी जानकारी....।


संवाददाता-साबिर अंसारी की रिपोर्ट


कोरबा/बांकी मोंगरा(IBN-24NEWS) बांकी मोगरा के वार्ड क्रमांक 66 में निवास करने वाले अधिवक्ता अमित सिन्हा जो वर्तमान में कटघोरा अधिवक्ता संघ के सचिव है, जो अक्सर समाजसेवी के रूप में भी नजर आते रहे है, जिन्होंने वार्ड 66 में रहने वाले माखन लाल पर आरोप लगाया है की बाजार में लगे सेड जो पेड़ गिरने से लोहे के ऐंगल समेत गिर गया था, जिसको माखनलाल द्वारा अवैध रूप से बिक्री कर दिया गया है।



साथ ही अधिवक्ता द्वारा शासकीय संपत्ति को बिना किसी वैधानिक अनुमति  के, बिक्री करने वाले पर जांच के लिए शिकायत पत्र जिला पुलिस अधीक्षक को देते हुए, उक्त कृत्य पर मामला पंजीबद्ध करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments