संवाददाता-साबिर अंसारी की रिपोर्ट
कोरबा/दीपका(IBN-24NEWS) श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड,दीपका द्वारा कोरबा जिले के विद्यालयों के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया....!
इसमें आस पास के करीब 50 बच्चों को स्कालरशिप का वितरण किया गया....।इस अवसर पर प्रमुखरूप से रिजनल कलेक्सन हेड राकेश शर्मा, विपिन राठौर, दीपका ब्रांच मैनेजर हरिहर दास, छोटन सिंह, गौरव साहू,विभा साहू और अनेक लोग उपस्थित थे....!
0 Comments