आम आदमी पार्टी ने कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा में चलाया सघन सदस्यता अभियान....।

सघन सदस्यता अभियान के तहत  आम आदमी पार्टी  दिल्ली  के केंद्रीय पर्यवेक्षक शेर सिंह ने किया विधानसभा का दौरा ।




कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS)आम आदमी पार्टी ने कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा एवं कटघोरा विकासखंड के अलग अलग ग्राम पंचायतों में आज सदस्यता अभियान चलाया इस दौरान कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । आम आदमी पार्टी ने अभी से डोर टू डोर सदस्यता अभियान चला दीया है । प्रदेश पार्टी की सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र  के विधानसभा सचिव श्री चंद्रकांत डिक्सेना ने बताया की आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर अरविंद केजरीवाल व पार्टी की नीतियों को बता रहें है । और लोग भी दिल खोल कर पार्टी की विचारधारा वह पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कटघोरा विधानसभा अंतर्गत आम आदमी पार्टी की सदस्य बढ़ने लगी है कुछ नए सदस्यों ने भी ज्वाइन किया है। सबसे पहले पार्टी है  टिकट उसके बाद है। पहले पार्टी को मजबूत करेंगे।



 


इस कड़ी में नए सदस्यों का स्वागत है। और छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंतर्गत जो सदस्य दिल्ली पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के पास जाकर ज्वाइन कर रहे हैं उनका भी स्वागत है। सदस्यता अभियान के इस दौरे में में सम्मिलित आम आदमी पार्टी दिल्ली के केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री शेर सिंह ने कहा कि पुराने साथी मिलकर पार्टी को सींच रहे है घर घर जाकर लोगो को पार्टी की गतिविधियों व नीतियों को बता रहे हैं। कोरबा जिले के सभी विधानसभा में सदस्यता अभियान तेज गति से चल रहा है । अलग अलग टीम अलग अलग जगहों पर दस्तक दे रही है । कुछ टीम के सदस्य अन्य ग्रामीण क्षेत्र व पंचायतों में भी घर घर जाकर उन्हें आम आदमी पार्टी से जोड़ रहे हैं। जल्द ही शहर और नगरीय क्षेत्रों के वार्डो का भी रुख सुरु हो रहा है । केन्द्रीय पर्यवेक्षक शेर सिंह ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने बारी बारी राज करके जनता को लूटने का प्रयास किया है ।वर्तमान में महंगाई अपने चरम सीमा को लांघ गई है ।आम आदमी का जीना दुभर है। स्कूलों में  बच्चों के अभिभावकों को भारी भरकम फीस के नाम पर लूटा जा रहा है इस पर कोई नियंत्रण नहीं है ।शासकीय योजनाओं का लाभ देने के नाम पर लोगो को छला जा रहा है । यह वर्तमान शासन बेरोजगारी पर कोई ध्यान नहीं दे रही है । इस महंगाई के दौर में आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपिया जैसा शब्द का चरितार्थ अभी स्पष्ट देखने को मिल रहा है ।   इन सभी मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी का सघन सदस्यता अभियान पार्टी के सदस्यों द्वारा चलाया जा रहा है । सदास्यता अभियान के इस दौरे पर आम आदमी पार्टी दिल्ली के केंद्रीय पर्यवेक्षक शेर सिंह जी , जिलाध्यक्ष यूथ विंग प्रकाश दास महंत एवं विधानसभा सचिव चंद्रकांत डिक्सेना ,महिपाल दास,मुद्रिका दास ,लौंग दास, अमर गांधी राठौर ,अमीर सिंह कंवर एवं अन्य साथीगण उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments