हरदीबाजार (IBN- 24 NEWS) कटघोरा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सराईसिंगार में पीने के पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। प्रशासन की ओर से पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से , लोगों को शुद्ध पेयजल की तलाश में ग्रामीणों कोम दूर- दूर क्षेत्रों में जाना पड़ता है। स्थिति यह है कि जल आपूर्ति के लिए यहां टैंकर भी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इस कारण समस्या अधिक गंभीर बनी हुई है। लोगों का कहना है कि लंबे समय से इलाके में लोग पाने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, कोयला खदान होने के कारण इस छेत्र के जल स्तर काफी नीचे चला गया है इस समस्या को सुनने वाला कोई नही लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है,ग्राम पंचायत के सरपंच से इस संबंध में कई दफा शिकायत किया गया पर उन्होंने शिकायत सुनने को तैयार नही। रोजमर्रा के कामों के लिए लोगों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं लोगों के काम-काज सहित विद्यार्थियों की पढ़ाई भी पानी की समस्या के कारण काफी बाधित हो रही है। गर्मी के दस्तक देते ही क्षेत्र के कई कुओं का जलस्तर काफी नीचे चला गया है।
हरदीबाजार छेत्र के ग्राम पंचायत सरई सिंगार वार्ड क्रमांक 7 पेट्रोल टंकी के बगल के रहवासियों जो की 10 से 15 परिवारों को पानी की समस्या बहुत ही ज्यादा हो रहा है और दर-दर् पानी के लिये भटकना पड़ रहा है, भुतपुर्व सरपंच शिव कुमारी द्वारा शिकायतकर्ता को अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया गया था और् पानी की व्यवस्था नहीं किया और अभी भी पानी इस पंच वर्षिय मे आश्वाशन दिया जा रहा है की बार् बार शिकायत करने बौवजूद भी पानी की व्यवस्था नहीं की जा रही है
0 Comments