दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही बनने के बाद विकास की संभावना तो दिख रही है लेकिन वही मरवाही क्षेत्र के भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मनमानी का गढ़ बनते जा रहा है ताजा नजारा छत्तीसगढ़ के चर्चित और ऐतिहासिक विधानसभा सीट मरवाही कहे जाने वाले जनपद पंचायत मरवाही में आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण रनिंग वाटर सप्लायर में भ्रष्टाचार जमकर फायदा उठाया जा रहा है।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत मटियाडाँड़ में रनिंग वाटर सप्लायर में खुलेआम शासन के नियमों का धज्जियां उड़ाते हुए कर रहे राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं। आपको बता दें कि घटिया क्वालिटी पाइप एवं प्लास्टिक की नल साथ ही घटिया क्वालिटी की टाइल्स लगाकर लाखों रुपए का बंदरबांट किया जा रहा है एसडीओ संजय जयसवाल के संरक्षण में इंजीनियर लव डोंगरे पंचायत सचिव जमीला अयाम ने ठेकेदार के माध्यम से शासन के नियमों को ताक में रखकर अपना जेब भरने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत मटियाडाँड़ आदर्श ग्राम के नाम से कहे जाने वाले जिसके लिए ग्रामीण विकास के लिए शासन ने लाखों करोड़ों रुपए लुटा रही है लेकिन जमीनी हकीकत देखे तो सब खोखला नजर आ रहा है।ग्राम पंचायत मटियाडाँड़ रनिंग वाटर सप्लायर का कार्य जितने भी शासकीय भवन में चल रहा है सभी अधूरे पड़े हैं हुए हैं और सभी में पाइप जो है अंडर ग्राउंड होना है लेकिन सभी जगह खुला हुआ है आपको बता दें कि जो नल स्टील का लगना है।
वही ग्राम पंचायत मटिया डाँड़ में प्लास्टिक का लगाया जा रहा है जो कभी भी टूट फूट सकता है आखिर कौन होगा इसके जिम्मेदार रनिंग वाटर सप्लायर में हो रहे भ्रष्टाचार एक ओर सभी स्कूलों एंव शाशकीय भवनों में रनिंग वाटर सफ्लायर सुदृढ और सुचारू रूप से जल निकास के लिए शासन वाटर सेट लगवा रही सचिव जमीला अयाम स्वयम ठेकेदार के माध्यम से इंजीनियर लव डोंगरे से मिलीभगत कर रनिंग वाटर कार्य में भी भ्रष्टाचार करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। दूसरे भवन की बात तो अलग है अपने पंचायत के ही भवन में वाटर की गुणवत्ता पर सवाल उठ रही है?? । कहीं ना कहीं एसडीओ संजय जयसवाल की घोर लापरवाही है।
0 Comments