महेन्द्र कुमार सिदार-जिला संवाददाता रायगढ़
रायगढ़/धरमजयगढ(IBN-24NEWS) 25 मई को कांग्रेसी काला दिवस की रूप में मानते हैं क्योंकि आज ही के दिन इन्होंने झीरम घाटी मे अपने दिग्गज नेताओं जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं को खोया । आज भी कांग्रेसियों का उन्हें याद करके श्रद्धांजलि देते समय आंखे नम हो जाती हैं। आज पूरे प्रदेश में झीरम घाटी में शहीद हुए वीरो की नवमी पुण्यतिथि शहादत दिवस कांग्रेसियों के द्वारा श्रद्धांजलि देकर याद किया जा रहा है।
कहीं उनके नाम से कथा पूजन हो रहा है तो कहे दान देकर तो कहें गर्मी में शरबत सेवा देकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा रही है इसी कड़ी में रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत नवापारा में कांग्रेसियों के द्वारा वीर शहीदों का श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया है शहीदों को पुष्प माला पहनाकर पूजा अर्चना अगरबत्ती दिखाया गया और सभी ने नंदकुमार पटेल अमर रहे झीरम घाटी के सहादत अमर रहे का नारा लगाया और इस गर्मी तपती धूप में राहगीरों को यात्रियों को शरबत पिलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे, जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मालती राठिया, विधायक प्रतिनिधि नीलांबर सिंह राठिया, ब्लॉक अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य श्रीमती मीरा खूटे, ग्राम पंचायत सरपंच अनीता राठिया उपसरपंच दिलीप सारथी, विधायक प्रतिनिधि ईश्वर साहू, जागेश्वर राठिया दिनेश बेहरा , गोपाल राव , प्रकाश भगत, चंदन राठिया, ताम्रध्वज नायक, सत्पुरुष महर्षि, नीलांबर राठिया एवं अन्य कांग्रेसी और ग्रामीण भारी तादाद में उपस्थित रहे।।
0 Comments