शक्ति केंद्र विस्तारकों को दिया पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने का मंत्र।
कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश मे कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष मना रही है,जिस कड़ी में 05 मई से 20 मई तक प्रत्येक शक्ति केंद्रों में जाकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने विस्तारक तैयार किये जा रहे है, इन विस्तारकों को प्रशिक्षित करने कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा का प्रशिक्षण कार्यशाला तानाखार स्थित भारत भवन में रखी गई जहां पूरे विधानसभा के पांचों मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए,ज्ञात हो की भारतीय जनता पार्टी अपने विस्तारक कार्यकर्ताओं को निवासरत मंडल से दूसरे मंडलों में भेजने की रणनीति बना रही जहाँ विस्तारक जाकर पूरे शक्ति केंद्र और बूथ को सामाजिक,भौगोलिक,राजनीतिक स्थिति का अवलोकन करेंगे साथ पार्टी की वर्तमान स्थिति से पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराएंगे।
आयोजित कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने भाजपा संगठन के जिला सह प्रभारी एवं राजनांदगांव जिला पंचायत के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह तानाखार में उपस्थित रहे, उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत कार्य किये जा रहे है और योजना के माध्यम से वर्तमान कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जन जन तक पहुचाने की रणनीति बनाई गई है, इस कार्यशाला में प्रमुख रूप से जिला सह प्रभारी विक्रांत सिंह, पूर्व खाद्य आयोग अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे , जिला भाजपा महामंत्री संतोष देवांगन,जिला भाजपा उपाध्यक्ष संजय भावनानी,उपाध्यक्ष किरण मरकाम,जिला मंत्री अजय जायसवाल,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवी सिंह टेकाम,किसान मोर्चा जिला महामंत्री डॉ. पवन सिंह,जिला महामंत्री अनुजाति मोर्चा विजय बहादुर जगत,वरिष्ठ आदिवासी नेता प्रयाग नारायण सांडिल्य,जिला पंचायत सदस्य रामनारायण उरेती,कीर्ति कश्यप,प्रहलाद बिंझवार,मंडल अध्यक्ष पाली रोशन सिंह ठाकुर,पसान अध्यक्ष पवन पोया, चैतमा अध्यक्ष कृष्णा यदु,चोटिया अध्यक्ष रवि मरकाम,लक्ष्मी नारायण जायसवाल,महिला मोर्चा अध्यक्ष कमला किंडो,विवेक मारकंडे,विष्णु यादव,प्रताप मरावी,नसीम खान,विवेक कौशिक,कमल राज,जिला भाजयुमो मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा उपस्थित थे।
0 Comments