महेन्द्र कुमार सिदार - जिला संवाददाता रायगढ़।
रायगढ़/ धरमजयगढ़(IBN-24NEWS) मुख्यमार्ग के खस्ताहाल में एसईसीएल के साथ पीडब्लूडी विभाग भी है जिम्मेदार, मुख्यमार्ग का हालत है खराब फिर भी है मौन जिम्मेदार पीडब्लूडी अधिकारी। 24 मई मंगलवार को सुबह 8 बजे से पीडब्लूडी व एसईसीएल इनके खिलाफ में भारी संख्या में चंद्रशेखरपुर निवाशियों व छाल क्षेत्रवशियों के अगुवाई में जनआनदोलन के साथ आर्थिक नाकेबंदी जिसमे सबसे ज्यादा जिम्मेदार पीडब्लूडी विभाग जिनका आज दो साल हो गए टेंडर हुए मगर रोड न मरम्मत हुई न ही नया निर्माण का काम चालू किया गया जनता एसईसीएल को दोषी दे रही मगर असली जिम्मेदार पीडब्लूडी विभाग है छाल से हाटी तक का काम एसईसीएल ने करवाया एडु पुल secl ने बनवाया मगर उसके मरम्मत व नए निर्माण की जिम्मेदारी पीडब्लूडी विभाग की है मगर पीडब्लूडी एसईसीएल के आड़ में छुप जाता है यदि पीडब्लूडी विभाग सड़क नही बनवा सकती तो एसईसीएल को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे लिखित में की आप बनवाइए।
मगर अनापत्ति प्रमाण पत्र भी ना देना कही न कही पीडब्ल्यूडी विभाग अपने चहेते ठेकेदारों को व खुद को फायदा पहुंचाने के ताक में हैं। मगर ये पब्लिक है साहब सब जानती है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के ने अपने बचने के लिए एसईसीएल को आड़ बनाया है। मगर नवल राठिया ने कहा पीडब्लूडी विभाग अनपढ़ नेताओं को बहाना मारे व आश्वासन दे मगर मैंने कानून और नियम दोनों की पढ़ाई की है।मुझे बहाना नही लिखिल चाहिए। जो पीडब्ल्युडी विभाग को देना पड़ेगा।
0 Comments