श्री परशुराम जन्मोत्सव अक्षय तृतीया पर कोटा में भव्य भगवान परशुराम मंदिर निर्माण की भूमिपूजन विधायक विकास उपाध्याय ने विप्र जनों से कराये एवं विभिन कार्यक्रमो में हुए शामिल।



रायपुर(IBN-24NEWS) प्रतिवर्षानुसार गर्मी को देखते हुए इस वर्ष भी अक्षय तृतीया परशुराम जन्मोत्सव पर विधायक विकास उपाध्याय द्वारा ट्रैफिक पुलिस को छतरी एवं पानी का बोतल दिया गया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ईदगाह भाटा पहुचकर 30 दिन तक उपवास कर रहे मुसलमान भाइयो को गले लगाकर ईद की दी गई बधाई-विकास उपाध्याय,



 श्री परशुराम जन्मोत्सव अक्षय तृतीया में विधायक विकास उपाध्याय ने कोटा क्षेत्र में भव्य भगवान परशुराम जी की मंदिर निर्माण की सौगात देकर वार्ड वासियो द्वारा भूमि पूजन कराये इसके बाद परशुराम जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमो,भंडारे पर शामिल होकर परशुराम जन्मोत्सव की दिए बधाई।विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भगवान परशुराम हम सबके आराध्य देव है ये भगवान विष्णु के छठे अवतार है सुबह 08:30 बजे से मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर समस्त वार्ड में कार्यक्रम में शामिल होकर इसके पश्चात प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गर्मी को देखते हुए विधायक विकास उपाध्याय ने फाफाडीह चौक जय स्तम्भ चौक,तात्यापारा,मेकाहारा,स्टेशन चौक, कालीबाड़ी चौक,शारदा चौक, ट्रैफिक थाना,आमापारा एवं विभिन्न चोको पर पहुच कर अपने हाथों से ट्रैफिक पुलिस,महिला पुलिस को छतरी एवं पानी की बोतल दिए।विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि गर्मी को देखते हुए लोग जहा घर से बाहर नही निकलते ऐसे में हमारे ट्रैफिक पुलिस के साथी 44 डिग्री में भी एक मुश्त,एक जैसे,एक जगह पर खड़े रहते हुए लोगो की जान की रक्षा करते हुए समझाइस देते है ट्रैफिक पुलिस का ध्यान रखना भी हमारा फर्ज है जो अपनी जान की परवाह किये बिना जनता की सेवा में लगे रहते है।इसके बाद विधायक विकास उपाध्याय मुख्मंत्री भूपेश बघेल के साथ ईदगाह भाटा पहुचकर 30 दिनों से लगातार उपवास कर रहे मुसलमान भाइयो को गले लगाकर ईद की दिए बधाई।

Post a Comment

0 Comments