यादव ने समर्थन देकर आंदोलन को नई शक्ति प्रदान किया है।
कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री डॉ सोमनाथ यादव का प्रवास कटघोरा में हुआ जहां कटघोरा जिला बनाओ अभियान आंदोलन स्थल पर जाकर अपना समर्थन दिया।
डॉ यादव ने कटघोरा को जिला बनाओ अभियान को समर्थन देते हुए कहा कटघोरा तहसील सबसे ज्यादा राजस्व देने वाली तहसील है तथा यहां कोरबा से भी अधिक संख्या में न्यायालय में केस आते हैं भगौलिक स्थिति में वनांचल क्षेत्र दूर-दूर में फैले होने के कारण कटघोरा को जिला बनाना अति आवश्यक है। अब तक कटघोरा को जिला नही बनाया गया है कटघोरा के साथ अन्याय हुआ है। अधिवक्ता संघ हुआ पत्रकार संघ के द्वारा जिला बनाओ अभियान को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। उसको पूर्ण रूप से समर्थन प्रदान करते हुए जिला बनाने के विषय पर पहल करने की बात कहा है।इनके आने से आंदोलन में एक नई ऊर्जा मिला है।साहित्यकार,कवि,अरपा बचाओ आंदोलन,बिलासा कला मंच के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस अवसर पर राजेश यादव भाजपा नेता जिनके खिलाफ जिला बनाओ आंदोलन को लेकर कटघोरा थाना में शिकायत दर्ज कराया गया था। अधिवक्तागण संजय जयसवाल नरेश जयसवाल सुधन देवांगन संजय अकेला राम ज्योति जयसवाल आदि उपस्थित थे।
0 Comments