प्रवीण मिंज होंगे घरघोड़ा थाना के नए प्रभारी.......।



महेन्द्र कुमार सिदार - जिला संवाददाता रायगढ़।


रायगढ़/धरमजयगढ़(IBN-24NEWS) रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए,रक्षित केंद्र से दो निरीक्षकों को फेर बदल किया है,जो की अब घरघोड़ा थाना प्रभारी होंगे प्रवीण मिंज,पहले लैलूंगा थाना में पदस्थ थे,वही निरीक्षक सनीप रात्रे को खरसिया तो निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को लैलूंगा थाना की जिम्मेदारी सौपी गई है।



प्रवीण मिंज की हाल में ही थाना छाल से लैलूंगा थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई थीं, फिर से घरघोड़ा की नई जिम्मेदारी मिली है।

Post a Comment

0 Comments