कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) नगर पालिका परिषद कटघोरा में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय छिर्रा के प्रधानाचार्य विश्वम्भर लाल गोपन्ति के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार ने विदाई समारोह आयोजित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षिका ने बताया कि श्री गोपन्ति जी ने विद्यालय को अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है जो हमेशा यादगार रहेगा व इनके बताये हुए राह में चलकर हम लोग भी विद्यार्थीयो को पढ़ाने में हमको आसान होगी। इस अवसर पर श्रीमती हाकरे मैडम,श्रीमती जार्ज, श्रीमती बघेल मैडम व श्रीमती अंजू मैडम ने सेवानिवृत्त होने पर उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।
0 Comments