दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) 14 मई 2022/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। दसवीं बोर्ड में जिले की कु. कहेफ अंजुम (ग्रीन वैली कान्वेंट स्कूल सारबहरा, गौरेला) ने 98.17% अंक अर्जित कर प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। इसी प्रकार कक्षा 12वीं बोर्ड में अर्पित साहू (भारत माता पब्लिक स्कूल, पेंड्रा) ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दोनों ही छात्रों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
कक्षा दसवीं की छात्रा कु. कहेफ अंजुम ने बायोलॉजी सब्जेक्ट लेकर भविष्य में डॉक्टर बनने की इच्छा जताई है एवं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता व विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। कु. कहेफ को पढ़ाई के अलावा लेखन में भी रुचि है।
कक्षा बारहवीं के छात्र अर्पित साहू इसके पूर्व भी दसवीं बोर्ड में बिलासपुर जोन में प्रथम रहे हैं। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां एवं विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। क्रिकेट पर रुचि रखने वाले अर्पित साहू ने एनडीए की परीक्षा देकर देश की सेवा करने की इच्छा जाहिर की है। जिला प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)- श्री पुष्पेंद्र शर्मा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी गौरेला- श्री संजय वर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में नोडल अधिकारी (पीएलए) -श्री मुकेश कोरी ने कु. कहेफ अंजुम के घर पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 Comments