कोरबा / पसान (IBN-24NEWS) कोरबा जिला के अंतिम छोर पसान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत कलेक्टर जनचौपाल कोरबा में की गई थी ,जिसमें शिक्षा समिति ने स्कूल की भूमि 408 /2 ,408/12 खसरा नंबर का उल्लेख किया गया था ,जिसपर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा को जांच का जिम्मा सौंपा गया ,अनुविभागीय अधिकारी ने पसान नायाब तहसीलदार से जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा गया ।
पसान नयाब तहसीलदार सोना राम साहू ने भू माफिया से मिलकर घर पर बैठकर झूठा प्रतिवेदन खसरा 390 ,391 का बना दिया गया जबकि जनचौपाल में दिए गए आवेदन में इस खसरे की शिकायत ही नही की गई है ,जिसकी शिकायत कमिश्नर से शिक्षा समिति व ग्रामीणों ने की है ,अगर जाँच कर स्कूल की जमीन विद्यालय को नही सौपी गई ,और नायब तहसीलदार पर कार्यवाही नहीं की गई तो विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों के साथ मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की जायेगी ।
0 Comments