दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे श्रद्धये कुशाभाऊ ठाकरे जनशताब्दी वर्ष कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत शक्ति केंद्रों से लेकर बूथ स्तर तक भाजपा के नेता और कार्यकर्ता आम जनता से सीधा सम्पर्क कर रहे हैं जहाँ वे पार्टी के कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी देने तथा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करके बूथों की मजबूती को लेकर कार्य कर रहे हैं.
इसी तारतम्य में राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डे एक दिवसीय प्रवास पर 08 मई रविवार को गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में रहेगी.
जिला भाजपा मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल ने बताया कि सुश्री सरोज पांडे सुबह 11.30 बजे उमरखोही,दोपहर 01 बजे अंधियारखोह,शाम 05 बजे मरवाही उत्तर मण्डल एवं शाम 07 बजे दुर्गा चौक आमाडाँड़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी।
0 Comments