खबर का असर- ग्राम सरई सिंगार के ग्रामीणों कि चेहरे में आई खुशी,पानी के लिए हो रहे थे परेशान........।


संवाददाता-शालिनी कलिहारी की खास रिपोर्ट


कोरबा/हरदीबाजार(IBN-24NEWS)जल ही जीवन है अर्थात जल के बिना जीवन जीना संभव नही है पानी हमारे शरीर के आधे से अधिक वजन को बनाता है। पानी के बिना, दुनिया के सभी जीव मर सकते हैं। पानी केवल पीने के लिए ही नहीं, बल्कि हमारे दैनिक जीवन के उद्देश्यों जैसे स्नान, खाना पकाने, सफाई और कपड़े धोने आदि के लिए भी आवश्यक है।लेकिन बढ़ती धूप में ग्राम पंचायत सराई सिंगार के ग्रामीणों को पानी कि एक एक बूंद के लिए तरसना पड़ता था, 



पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवों के लिए पानी आवश्यक है। छोटे कीड़े से लेकर बड़े नील व्हेल तक, हम सभी को जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता होती है। पानी हमारे लिए बहुत आवश्यक है। हम एक सप्ताह तक भोजन के बिना जीवित रह सकते हैं लेकिन पानी के बिना हम 3 दिन से अधिक समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे। पृथ्वी पर कोई भी जीव बिना पानी के जीवित नहीं रह सकेगा। हम अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन 6 से 7 लीटर शुद्ध पानी पीते हैं।

पानी की इस भीषण समस्या को ग्राम प्रमुख यानी ग्राम पंचायत सरपंच को कई मरतबे अवगत ग्रामीणों के द्वारा कराया गया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिला अंत मे ग्रामीणों ने इस समस्या से तंग आ कर हमारे न्यूज चैनल आई.बी.एन -24 न्यूज रिपोर्टर शालिनी कलिहारी को पानी की समस्याओं से अवगत कराया गया, ग्रामीणों की समस्याओं को हमारे संवाददाता के द्वारा प्रमुखता से  कवरेज किया गया और इस समस्या को हमारे चैनल आई.बी.एन-24 में प्रकाशित किया गया लगातार प्रकाशित होने पर  SECL महाप्रबंधक गेवरा के द्वारा समस्या को गंभीरता से लेते हुए बढ़ती गर्मी में ग्रामीणों को हो रही पानी की समस्या देखते हुये तत्काल दूसरे दिन सुबह पानी का टैंकर ग्राम सरई सिंगार एवं भांटा पारा के ग्रामीणों के पास पानी टेंकर पहुँचाया गया,जिससे  सरई सिंगार एवं भांटापारा के लोंगो की चेहरे पर खुशी छा गई ग्रामीण द्वारा हमारे न्यूज़ चैनल को बधाई दी और निरंतर आमजनों की आवाज बनकर लोगों की समस्या की शासन/प्रशासन तक पहुचाने के लिए धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments