संवाददाता-साबिर अंसारी की रिपोर्ट
कोरबा(IBN-24NEWS) मुस्लिम समाज का सबसे बरकत वाला महीना रमजान, इस माह में पूरे महीने भर लोग रोजा रख कर, इबादत करते है,,, , माह के अंत में चांद देखकर ईद का त्योहार पूरे हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है,,,,,
रमजान के पहले रोजे से ही प्रतिदिन नवजवानों व कमेटी द्वारा रोजेदारों के लिए इफ्तार का उत्तम व्यवस्था की जाती है, जिसमे आज दिनांक 30/08/22 को रमजान का 28वे रोजे के इफ्तार में कटघोरा के चहिते विधायक पुरषोत्तम कंवर व कांग्रेसी साथीगण इफ्तार में शामिल हुए,,,, साथ ही बांकी मोगरा के ईदगाह के सौंद्रीकरण के लिए लगभग 10लाख का फंड देने का आश्वासन दिया,,,, विधायक पुरषोत्तम कंवर के इफ्तार में शामिल होने से समाज के सदस्यों में बड़ा हर्ष देखा गया,,,
कार्यक्रम में शामिल रहे, राम स्वरूप, संजय आजाद, योगेश अग्रवाल, विकाश सिंह, अखिलेश सिंह, जामे गौसिया कमेटी बांकी मोगरा के पदाधिकारीगण,, समाज के सदस्य गण, मुस्लिम युवा साथी,, ।
0 Comments