संवाददाता-साबिर अंसारी
कोरबा (IBN-24NEWS) बांकी मोगरा जोन अंतर्गत वार्ड क्रमांक 65 के गलियों में रोशनी नहीं होने के वजह से आवागमन में रहवासियों को बड़ी समस्याएं होती रही है,,,
वार्ड क्रमांक 65 एक बड़े वार्डो में से एक है,, इसके अंतर्गत कुधरी पारा, 2 नंबर, 4 नंबर, गोंद पारा, डबरी पारा, गोड़ मुहल्ला आता है, जहां पहले कई मुहल्ले में लाइट तो लगाई गई थी पर अब लगभग कुछ को छोड़ कर बाकी खराब हो चुके है,, तो कई जगहों पर अभी तक लाइट ही नही लगी है जिसके वजह से रहवासियों को हमेशा दिक्कतें आती है,,
इस समस्या के समाधान के लिए वार्डवासी अर्जुन सिंह, इंद्रपाल, पहाड़ सिंह, विजय, दिलीप व वार्डवासियों द्वारा कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर को अवगत कराया और ज्ञापन पर विधायक से अनुशंसा करा नगर निगम बांकी जोन में सौंपा गया ज्ञापन ।
0 Comments