दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
पेंड्रा(IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा एक तुगलकी आदेश जारी करके प्रदेश भर के सभी निजी,सार्वजनिक,धार्मिक,राजनीतिक एवं अन्य संगठनों द्वारा प्रस्तावित आयोजनों पर जिसमे भीड़ आती हो उसे रोकने हेतु 19 बिंदुओं की शर्तें लगाई गई है और उसका कठोरता से पालन सुनिश्चित करने को कहा है.इन शर्तों को पूरी तरह पालन कर कोई भी बड़ा धार्मिक ,राजनर्तिक या सामाजिक आयोजन संभव नही है.इससे कांग्रेस सरकार की मंशा स्पस्ट होती है वह असहमति की आवाज को,विपक्ष को,धार्मिक भावनाओं को,अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलना चाहती है, कांग्रेस का ऐसा इतिहास भी रहा है.
भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार के इस आदेश का विरोध करती हैं और इस आदेश को वापस लेने के लिए 16 मई सोमवार को जेल भरो आंदोलन करेगी.
इसी तारतम्य में गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा की बैठक में सुनिश्चित किया गया कि 16 मई को दोपहर 12 बजे भाजपा कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय से पैदल चलते हेतु कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और गिरफ्तारी देंगे.जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया राठौर ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में इस आंदोलन में भाग लेने की अपील की.जिला भाजपा उपाध्यक्ष बृजलालसिंह राठौर एवं कार्यक्रम प्रभारी मुकेश दुबे ने आंदोलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी,विभिन्न पदाधिकारियों को दायित्व भी सौपे गये.
बैठक का संचालन महामंत्री राकेश चतुर्वेदी ने एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष कुबेर सिंग सर्राटी ने किया.
बैठक में प्रमुख रूप से समीरा पैकरा, कल्लूसिंह राजपूत,लालजी यादव,दिलीप यादव, बालकृष्ण अग्रवाल,राखीसिंग गहलोत,द्वारिकप्रसाद सोनी,आशीष गुप्ता,विभा नहरेल,सन्दीप जायसवाल,छोटेलाल सोनी,मनीष अग्रवाल,लूसनसिंग राठौर,मनोरमा गुप्ता,सन्दीप जैन ,संतोष तिवारी,दशरथ सिंग मार्को,क्रांति दुबे,राजकुमार रोहणी,राजेन्द्र शर्मा,रानू नामदेव,वीरेंद्र विश्वकर्मा,चंद्रमोहन अग्रवाल,संतोष अग्रवाल,गीताराम राठौर,कुबेर तिवारी,कांतिश्याम पिपरहा,दुर्गेश मिश्रा,दीपक शर्मा,सिद्धार्थ दुबे,शिव शर्मा,गौरव शर्मा,हुकुम यादव,परवेज अहमद,सचिन जैन, सन्नी अगवानी,अशोक यादव,अनुपम गुप्ता,अभय वर्मा,मिथिलेश साहू ,दीपक शर्मा,दुर्गेश यादव,शंकर सोनी, नीलेश नामदेव,हुकुम यादव,सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
0 Comments