कोरबा/बांकीमोगरा(IBN-24NEWS) जिले के बांकीमोगरा थाना का प्रभार लेते ही प्रभारी माधव तिवारी द्वारा अवैधानिक कार्यों पर रोक लगाने एवं असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने पूरी मुस्तैदी के साथ जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह से मिले दिशा- निर्देशन का पालन करने में जुट गए है और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अपने मातहत पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों के साथ लगातार गश्ती एवं पेट्रोलिग कर क्षेत्र का जायजा ले रहे है। इस दौरान अवैध कारोबार के साथ असामाजिक तत्वों के अलावा कोई भी संदेहास्पद चीज पाए जाने पर पुलिसिया कार्रवाई कर रहे है।
इसी कड़ी में बीते 21 मई को मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी एवं टीम द्वारा 2 स्थानों पर दबिश देकर कुल 11 जुआरियों से 1 लाख 1 हजार 500 सौ रुपए नगदी व 10 नग मोबाइल सहित 6 मोटर सायकल जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जिसमे बांकीमोंगरा यूनियन आफिस के सामने फड़ सजाए हुए 7 जुआरियों जिसमे रामेश्वर दास पिता स्व. पुरुषोत्तम उम्र 60 साकिन ढुरेना थाना दीपका, नवाब अंसारी पिता स्व. नूर आलम उम्र 37 साकिन बांकीमोंगरा, रोहित कुमार मेहरा पिता रामलाल 37 वर्ष साकिन ढोढ़ीपारा कोरबा, जीतू सिंह पिता लखन विश्वकर्मा 39 वर्ष साकिन बांकीमोंगरा, चंद्रशेखर राठौर पिता रामनाथ 40 वर्ष, मुकेश सिंह पिता सुदामा 37 वर्ष साकिन बांकीमोंगरा, रफीक मोहम्मद पिता हबीब 37 वर्ष साकिन सीएसईबी कालोनी दर्री से 90600 रुपए नगदी, 7 मोबाइल व 6 मोटरसायकल जब्त कर अपराध क्रमांक 48/22 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। इसी प्रकार स्वीपर मोहल्ला में 52 परी खेल रहे बांकीमोंगरा निवासी 4 जुआरियों क्रमश- साहू पिता बिहारीलाल 42 वर्ष, बेदी श्रीवास्तव पिता बागेश्वर नाथ उम्र 40 वर्ष, रामटहल चौहान 55 वर्ष व धर्मसिंह पिता दुर्गा प्रसाद 56 वर्ष के पास से कुल 10900 रुपए नगद एवं मोबाइल सहित दोनों मामलों में 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 101500 नगद, 10 मोबाइल और 6 मोटर सायकल जब्त किया गया है। बांकीमोंगरा पुलिस की इस कार्रवाई से अवैधानिक कार्य करने वाले एवं असामाजिक तत्वों में भय का माहौल है तथा क्षेत्र की जनता का भरोसा पुलिस पर बढ़ा है।
0 Comments